Pages

Raj. Panchayati Raj Department Clerk (LDC), Assistant Program Officer, Accounts, Vacancy 2012 in Panchayati Raj Department, Rajasthan 2012 visit us-

adv
2
3
Raj. Panchayati Raj Department Clerk (LDC), Assistant Program Officer, Accounts, Vacancy in in Panchayati Raj Department, Rajasthan, Raj. Panchayati Raj Department Clerk (LDC), Assistant Program Officer, Accounts, Vacancy in in Panchayati Raj Department, Rajasthan, Raj. Panchayati Raj Department Clerk (LDC), Assistant Program Officer, Accounts, Vacancy 2012 in Panchayati Raj Department, Rajasthan 2012,

जयपुर.पंचायतीराज विभाग ने मुख्यालय, जिला परिषद एवं पंचायत समिति कार्यालयों के लिए 23 हजार 93 नए पद सृजित किए हैं। इनमें 38 पद विभाग मुख्यालय, 284 पद जिला परिषद कार्यालयों एवं 22 हजार 771 पद पंचायत समिति कार्यालयों के लिए हैं। ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने बताया कि विभाग मुख्यालय पर 1-1 पद एनालिस्ट कम प्रोग्रामर तथा प्रोग्रामर, 22 पद कनिष्ठ लिपिक और 14 पद सहायक कर्मचारी के हैं।

जिला परिषदों के लिए पंचायत प्रसार अधिकारी के 86 पद सृजित हुए हैं। इनमें 7 पद संभागीय आयुक्त कार्यालय, 27 पद कलेक्ट्रेट कार्यालय और 52 पद जिला परिषद कार्यालय के लिए होंगे। प्रत्येक जिला परिषद में 1-1 पद के हिसाब से 33 पद प्रोग्रामर तथा 5-5 पद कनिष्ठ लिपिक के लिए हैं। मालवीय ने बताया कि पंचायत समिति कार्यालयों के लिए पंचायत प्रसार अधिकारी के 179 पद हैं।सभी 249 पंचायत समितियों में 249 पद सहायक कार्यक्रम अधिकारी, 2061 पद कनिष्ठ अभियंता, 434 पद कनिष्ठ लेखाकार, 249 पद सहायक प्रोग्रामर के रखे हैं। 18 हजार 354 पद कनिष्ठ लिपिक के हैं। इनमें 996 पद पंचायत समिति तथा 18 हजार 354 पद ग्राम पंचायतों के लिए होंगे। सभी 249 पंचायत समितियों के लिए 1-1 पद सहायक कर्मचारी का सृजित किया गया है।
Raj. Panchayati Raj Department Clerk (LDC), Assistant Program Officer, Accounts, Vacancy in in Panchayati Raj Department, Rajasthan, Raj. Panchayati Raj Department Clerk (LDC), Assistant Program Officer, Accounts, Vacancy in in Panchayati Raj Department, Rajasthan, Raj. Panchayati Raj Department Clerk (LDC), Assistant Program Officer, Accounts, Vacancy 2012 in Panchayati Raj Department, Rajasthan 2012,

Employment News | Rozgar Samachar| Govt. Jobs | Online Job | Rozgar News | Gk.| Results | Government Jobs|Visit us
 
Powered by Blogger.

Archive

Popular Posts