2
3
एक हजार कंप्यूटर ऑपरेटर की होगी भर्ती(Haryana Police going to recruit 1000 Computer Operators)
यमुनानगर, जागरण संवाद केंद्र
हरियाणा पुलिस में कंप्यूटर आपरेटर अस्थायी पदों के लिए 1000 पुरुष सिपाही(सामान्य श्रेणी-450,अनुसूचित जाति-180, बीसी ए-140,बीसी बी-80 व भूतपूर्व सैनिक-सामान्य श्रेणी-80,एससी-20,बीसी ए-20,बीसी बी-30)भर्ती किए जाने है।
एसपी ने अपने प्रवक्ता के माध्यम से बताया कि आवेदक राज्य स्तरीय कम्प्यूटर दक्षता में पास हो। इसके बिना कम्प्यूटर दक्षता के किसी भी आवेदक का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 300रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमैंट कारपोरेशन लिमिटेड एससीओ-111-113,सेक्टर-17बी चंडीगढ को भेज सकते है। जिला यमुनानगर से संबंधित आवेदक कार्यालय पुलिस अधीक्षक यमुनानगर में 28 फरवरी तक आवेदन जमा करवा सकते है।